“तस्मै नम: परम् कारण कारणाय, ब्रह्मेन्द्र विष्णु वरदाय। संसार, सृष्टी, घटना परिवर्तनाय, योगाए योग नमिताय नम: शिवाय॥
जो (महादेव) सभी कारणों के भी परम् कारण हैं, जो कि ब्रह्मा, विष्णु एवं इन्द्र को भी वर दे कर अनुग्रहीत करने वाले हैं, जो कि संसार, सृष्टि एवं काल के हर स्वरूप में परिवर्तन करने में सक्षम हैं, उन योगस्वरूप एवं योग द्वारा नमन किए जाने वाले शिव को नमस्कार।”
आकाशवाणी के कानपुर केंद्र पर वर्ष १९९३ से उद्घोषक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहा हूँ. रेडियो के दैनिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त अब तक कई रेडियो नाटक एवं कार्यक्रम श्रृंखला लिखने का अवसर प्राप्त हो चुका है. D