नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित 27 मंजिला दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार एटीलिया में जल्द ही शहनाई गूंजेगी। यह शादी अंबानी की नहीं बल्कि मनोज मोदी की बेटी भक्ति की शादी होगी। अंबानी की सलाह पर मोदी अपनी बेटी की शादी किसी होटल की बजाए उनके आलीशान घर से ही करने जा रहे हैं। अंबानी का घर दुनिया के 20 सबसे महंगे घरों में शुमार है। अंबानी का परिवार अपने करीबी मित्र मनोज मोदी की बेटी की शादी में खुद मेहमाननवाजी करेगा।
अंबानी के साथ पढ़े हैं मोदी, रिलायंस के हर फैसले में निभाते हैं भूमिका
दरअसल मनोज मोदी और अनिल अंबानी एक साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़े हैं। तभी से उनके बीच दोस्ती हुई। जब मुकेश अंबानी ने पिता धीरूभाई अंबानी का बिजनेस संभाला तो उन्होंने मनोज मोदी को अपने साथ जोड़ा। मनोज मोदी आज भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज में किसी पद पर नहीं हैं मगर वे कंपनी में सीईओ की हैसियत रखते हैं। अंबानी हर फैसला बगैर उनकी राय के नहीं लेते।
अंबानी के साथ ऑफिस में बैठते हैं मोदी
59 वर्षीय मनोज मोदी मुंबई में रिलायंस जियो के ओपन ऑफिस में साथ-साथ बैठते हैं। इस ऑफिस में जियो के चैयरमैन अंबानी सहित कंपनी के टॉप 70 एक्जीक्यूटिव बैठते हैं। बता दें कि मनोज मोदी ही वह शख्स हैं जो मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा को बिजनेस की बारीकियां सिखाए हैं।