नई दिल्लीः राज्यसभा में जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी लागू करने में केंद्र सरकार पर विफल होने का आरोप मढ़ा तो वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कड़ा प्रतिवाद किया। दो टूक कहा कि यह निराशाजनक है कि हमें उन लोगों से इस बारे में सुनना पड़ रहा है, जिनकी सरकार के दौरान सबसे ज्यादा कालाधन पैदा हुआ। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भी सामने आया।
जेटली बोले-विपक्ष बहस से भाग रहा
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे पहले विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में बुलाने की मांग पर अड़ा था, जब प्रधानमंत्री आ गए तो अब तार्किक बहस नहीं की जा रही है। विपक्ष के पास गुरुवार को पीएम के आने के बाद कोई बहाना ही नहीं बचा।