नई दिल्ली : लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन पर कागज फाड़ के फेंकना यूपी के फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव को भारी पड़ सकता है. दरअसल नोटबन्दी को लेकर गुरुवार को सपा सांसद अक्षय ने सदन के सातवें दिन जमकर हंगामा काटा, और तो और सपा सांसद इतना गरम थे कि सदन कि कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा.
महाजन कर सकती हैं अक्षय पर कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भतीजे और राज्यसभा सांसद डॉ राम गोपाल के पुत्र अक्षय यादव का लोकसभा में नोटबंदी को लेकर हंगामा करना और गुस्से में कागज फाड़ के स्पीकर सुमित्रा महाजन पर फेंकने का मामला गरमा गया है. बताया जाता है कि अक्षय यादव के इस व्यवहार के खिलाफ सुमित्रा महाजन कार्रवाई कर सकती हैं. वह अक्षय यादव को कुछ दिन के लिए या फिर पूरे सत्र के लिए सदन में आने पर प्रतिबंधित लगा सकती हैं. फिलहाल यह पूरी तरह से लोकसभा स्पीकर पर निर्भर करता है.
क्या किया अक्षय ने ऐसा ?
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा में पेपर फाड़ कर स्पीकर सुमित्रा महाजन के ऊपर फेंक दिया. जिसके चलते सदन की कार्रवाई को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी थी. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसके लिए अक्षय यादव को चेतावनी दी. नोटबंदी के विरोध संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है जिसके चलते दोनों सदन की कार्रवाई को 12 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया.