नई दिल्ली : स्वामी देवी दायल कॉलेज के मालिक मोतीलाल जिंदल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 10 घंटे तक छानबीन की। ख़बरों के अनुसार ईडी को उनके घर से 51 लाख रूपये कैश मिले। सूत्रों के अनुसार उनके घर से ईडी को कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं। इन दस्तावेजों में कई बैंक लॉकरों का भी जिक्र है।
ईडी के डिप्टी डायरेक्टर गुरनाम सिंह ने कहा कि इन बैंक लॉकरों की भी जांच की जाएगी। इसके बाद ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी। ईडी डिप्टी डायरेक्टर गुरनाम सिंह ने सोमवार को मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि सीक्रेट इनफोर्मेशन के आधार पर ईडी की जांच मनीमाजरा के शिवालिक एनक्लेव में कोठी नंबर 14, 21 व 22 में कल देर रात करीब 2.30 बजे तक चली।
तीनों घरों में छापामारी के दौरान कुल 50 लाख 89 हजार रुपये बरामद किये गये जिसमें 45 लाख की करंसी 2 हजार व 500 के नये नोट में थी।
ईडी डायरेक्टर ने कहा कि तीनों घरों से ज्वेलरी के रूप में सोना भी बरामद हुआ लेकिन सभी की रसीद जांच की जा रही है। ईडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि देर रात बरवाला स्थित स्वामी देवी दयाल इंस्टीच्यूट में भी छापामारी कर कंप्यूटर व अन्य अहम दस्तावेज जब्त गए हैं।