नई दिल्ली : गायक सोनू निगम ने आज अपने वादे के मुताबिक़ अपना सर मुंडवा लिया। इससे पहले पश्चिम बंगाल के एक मौलवी सैय्यद शाह आतिफ़ अली अल कादरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके सोनू निगम के ख़िलाफ़ ये ऐलान किया था कि सोनू का सिर मुंडवाने वाले को 10 लाख रूपये दिए जायेंगे।
सोनू निगम ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना या किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था। उन्होंने दुख जताया है कि लोगों ने उनका मुद्दा समझने के बजाए उनकी बात को पकड़ा और उसके खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया।
सोनू ने अपने दावे को पूरा करते हुए अपना सिर मुंडवा का फैसला लिया है और इस काम के लिए उन्होंने अपने मुस्लिम दोस्त आलिम को चुना. आलिम हकीम सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं। सोनू निगम ने कहा, मैं सोच भी नहीं सकता था कि इतनी छोटी सी बात इतनी बड़ी बन जाएगी।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनू ने कहा कि रास्ते में जो उत्सव होते हैं, वो लोग दादागीरी करते हैं, नाचते हैं. ऐसा करने से पुलिस की तकलीफ हो जाती है। सोनू निगम बोले कि लोग धर्म के नाम पर शराब पीते हैं, फिल्मी गाने बजाते हैं।
सोनू ने अपने बयान पर कहा कि आपको बुद्धिजीवी को समझ कर मेरी बात को अच्छी तरह पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छे माहौल दीजिए. अगर मैं कह रहा हूं तो आप इसे इस तरह क्यों ले रहे हैं. सोनू ने कहा कि ना मैं सेक्यूलर हूं और ना ही मैं राइट विंग हूं ना लेफ्ट विंग। उन्होंने कहा कि असल में मैं माइनरिटी हूं।