नई दिल्ली : प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में एयरलाइंस कंपनियों में भी आगे बढ़ने की दौड़ मची हुई है. जिसके चलते देश भर में महज 736 रुपये में आप किसी शहर की यात्रा कर सकते हैं. ये ऑफर है गोएयर कंपनी का. जिसने देशभर के किसी भी रूट पर यानि किसी भी शहर मेंं आपको हवाई सफर कराने का फैसला किया है. दरअसल गोएयर एयरलाइंस बाकी कंपनियों को टक्कर देने के लिहाज से ऐसा चुनौतीपूर्ण कदम उठाया है. कंपनी के मुताबिक यह ऑफर अगले साल 9 जनवरी से 31 मार्च के दौरान की जाने वाली यात्रा के लिए होगा.
बच्चों के टिकट और ग्रुप को नहीं मिलेगा डिस्काउंट्स
लेकिन ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास सिर्फ 26 नवंबर तक का ही वक्त है. उसके बाद आप इस ऑफर के टिकट नहीं ले पाएंगे. दिलचस्प बात है कि ये ऑफर तभी मिलेंगे जब गोएयर नेटवर्क्स,गोएयर वेबसाइट, गोएयर टिकटिंग काउंटर्स, गोएयर कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट्स से टिकट मिलेंगे. लेकिन बच्चों के टिकट और ग्रुप डिस्काउंट्स पर यह ऑफर लागू नहीं होगा. साथ ही, इस ऑफर का फायदा अभी लागू किसी प्रमोशनल ऑफर के साथ नहीं लिया जा सकता. किरायों पर स्टैंडर्ड कैंसलेशन और रीबुकिंग पॉलिसी लागू होगी.