नई दिल्ली : नोटबंदी का असर हर तरह के कारोबार पर पड़ा है और आर्थिक विश्लेषण करने वाली तमाम संस्थाएं इसके संकेत भी लगातार दे रही हैं। ताजा रिपोर्ट प्रॉपर्टी कंसलटेंट नाइट फ्रेंक और इंडस्ट्री बॉडी फिक्की द्वारा जारी की गई है। इस ताजा सर्वे में बड़े चौकाने वाले आंकड़े दिए गए हैं।
कहा गया है कि 500 और 1000 रुपए के नए नोट बंद करने का सरकार का फैसला ताजा हिस्ट्री में सबसे अधिक तेजी से हुआ बदलाव है, इंडियन इकोनॉमी के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है। इसके अनुसार रियल इस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता तो आयी है लेकिन अक्टूबर से दिसंबर 2016 के क्वार्टर में सेल्स में 40 फीसदी की कमी आई है।
इंदिरा नूयी आएंगी भारत
नोटबंदी के बाद बेवरेज इंडस्ट्री पर भी जोरदार असर पड़ा है। इसी मुद्द्दे पर मार्च महीने में पेप्सिको की इंदिरा नूयी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इसके अतिरिक्त बेवरेज में चीनी की मात्रा को लेकर भी चर्चा करेंगी।
गौरतलब है कि तीन साल पहले फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री ने नूयी को सुझाव दिया था कि कंपनी के बेवरेजेज में चीनी की मात्रा घटाई जानी चाहिए। पिछले साल पेप्सिको ने अपने लेमन ड्रिंक 7अप में शुगर कंटेंट 30 पर्सेंट तक घटाकर उसकी जगह प्लांट बेस्ड स्वीटरन स्टेविया मिलाने का कदम उठाया था। इस तरह उसने 7अप