
रांची : फर्जी दस्तानेज बनाकर आदिवासीयों की जमीन धड़ल्ले से बेची जा रही है. यह जमीन रांची से 15 km दूर टाटीसिल्वे के आरा मौजा की है. इसकी लिखित शिकायत अपर समाह र्ती के पास पहुंची है. अपर समाहर्ता ने इस पूरे मामले कि जांच की जिम्मावारी नामकुम सीओ को दी है.
सूत्रो कि माने तो जो जमीन बेची जा रही है उनमे खाता संख्या 1533, 1537 , 1525, 1534, 1527, 1526,1528, 1529, 1636 है , इन खातों में कुल 2.94 एकड़ जमीन है . मज की बात यह है कि यह सारी जमीन जेनरल जमीन बताकर बेचा जा रहा है जबकि . यह जमीन खतियान में लेदाइन मुंडाइन का नाम से है और तो और जमीन का एसएआर कोर्ट , रांची से गलत तथ्य दे कर मुआवजा के कागजात भी तैयार करवा लिए गए है. ऐसा ही एक घटना सराईकेला -खरसांवा जिले से भी सामने आया है जहां कानून का उलघ्घन कर आदिवासीयों की जमीन धड़ल्ले से बेची जा रही है.