बनारस : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक 23 वर्षीय एमए हिंदी फर्स्ट एयर छात्र के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है.स्टूडेंट सुरेश के साथ यूनिवर्सिटी के ही कर्मचारी और उसके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
एमए हिंदी फर्स्ट ईयर के 23 वर्षीय छात्र के साथ गैंगरेप की घटना की एफआईआर करने मे पहले पुलिस ने हीलाहवाली की लेकिन बाद में लंका पुलिस पुलिस ने छात्रों के दबाव में मुकदमा दर्ज कर कीया. पुसिस प्रशासन बीएचयू मेंही कार्यरत आरोपियों को बचाने में जुटा है
कैंपस परिसर मे ही दिया गया घटना को अंजाम
बलिया के रहने वाले सुरेश तिवारी बदला हुआ नाम 13 अगस्त की रात 9 बजे कैंपस से घर की तरफ जा रहा था . तभी बीएचयू के चिकित्सा वि ज्ञान संस्थान की माइक्रोबायलजी लैब में बतौर अटेंडेंट कार्यरत दीपक कुमार शर्मा और उसके साथ मौजूद चार अन्य सहयोगियों ने उसे जबर्दस्ती कार में खींच लिया . कार में खींचने के बाद उसको कार में रखे चाकू की नोंक पर जबरदस्ती शराब पिलाने के बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया. इसके बाद बीएचयू के सभी कर्मी बारी - बारी से उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद सुरेश के प्राइवेट अंगों के जलती सिगरेट से दागा और फिर बेहोशी की हाल में उसके बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के मैदान में फेंककर फरार हो गये.
बीएचयू प्रशासन लिपापोती करने में लगे रहे
पुलिस और बीएचयू प्रशासन कैंपस परिसर में हुए गैंगरेप की घटना को लिपापोती करने में लगे रहे. इस हादसे के बाद सुरेश देर रात अपने कमरे में लौटा .तड़के सुबह इस हादसे के सूचना लंका पुलिस को दी तो वह आरोपियों को ही बचाने मे जुटी रही. लंका थानाध्यक्ष पीड़ित छात्र का मजाक उड़ाने के बाद छात्रसंगठनो के दबाव में मुकदमा दर्ज किया .
एफआईआर करान पर मिल रही है जान से मारने की धमकी
पीड़ित छात्र ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपियों की ओर से उसके व उसके घरवालो को फोन पर जान से मारने की बार-बार धमकी दी जा रही है. सुरेश ने कहा कि परिवार वालो पर विश्र्वविघालय के लोगों की ओर से बेनामी फोन जा रहे है? जिनेक माध्यम से उसके जान से मारने की धमकी दी जा रही है फोन कर कहा गया कि नाम क्या पूछ रहे हो ? बेटा मरेगा तो मेरी ही गोली से . तुम्हारे बेटे के केस की वजह से बीएचयू को थोड़े ही बदनाम होने देंगे. बीएचयू के प्रवत्ती इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है.