रांची : रांची-पतरातू मार्ग में एक बस पलट गयी जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बारातियों से भरी थी. घाटी में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हुई. पांच लोगों की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हुई.
जानकारी के अनुसार नगड़ी गांव से बारात पतरातू जा रही थी. बस पर 125 से अधिक महिला, बच्चे और पुरूष सवार थे. करीब 40 लोग बस की छत पर थे. बताया गया कि पतरातू थाना पार करने के बाद ड्राइवर ड्राइविंग सीट से हट गया था और खलासी बस चलाने लगा था. चालक और खलासी दोनों नशे में थे. अभी तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 60 से अधिक घायल रिम्स पहुंच चुके हैं. जिनमें दर्जन भर से अधिक बच्चे व महिलाएं है. रिम्स के इमरजेंसी में कोहराम मचा हुआ है
इस घटना पर सीएमो ऑफिस ने गहरा दुख जताया है. सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा कि ईश्वर दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करे. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मरने वालों में तीन का नाम चंदन टोप्पो, राहुल टोप्पो व रिया कच्छप, जबकि चौथे मृतक का नाम सुदीप है. कुछ लोगों को कांके नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी गांव से लोग रिम्स पहुचे हैं. घायलों को बेड नहीं मिलने पाया, ऐसे में चिकित्सकों ने जमीन पर ही इलाज शुरू कर दिया है. रविवार होने के बावजूद कई सीनियर डॉक्टर भी रिम्स पहुंच गये हैं..