नई दिल्ली : बीएसएफ से बर्खास्त हुए जवान तेज बहादुर ने अब सरकार से मदद की अपील की है. तेजबहादुर ने एक वीडियो रिलीज कर कहा है कि उन जवानो का क्या जो शिकायते कि है तो उनके साथ अन्याय हो रहा है मेरे पास उन जवानो के लिस्ट भी है जिनके मरने के बाद परिवार को दो वक्त कि रोटी तक नसीब नहीं होती.इससे मुझे बहुत दुख होता है. इसलीए सरकार से मदद चाहता हूं कि वह एक NGO बना कर इन जरुरत मंद परिवार की देख भाल करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो आखिर में अदालत का दरवाजा खटखटाएगा. देखें वीडियो
बता दें, तेज बहादुर को अनुशासनहीनता के आरोप में बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेज बहादुर ने कहा है, 'मैं सरकार से सपोर्ट की प्रार्थना करता हूं. अगर वो कोई कदम नहीं उठाती है तो आखिर में मैं कोर्ट का रुख करुंगा.'
तेजबहादुर ने कहा है कि सरकार से वो ज्यादा सैलरी या सुविधा की मांग नहीं कर रहा है. बस इतनी प्रार्थना है कि हम जो कहना चाहते हैं वो सरकार सुने. वक्त पर छुट्टी मिल जाए और अच्छी क्वालिटी का खाना जवानों के लिए उपलब्ध हो.