रांची : झारखंड में पहले प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी संस्थान (सीपेट) संस्थान की नींव रखी गयी. इस दौरान केंद्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री अनंत कुमार रांची के कृषि प्रसार प्रशिक्षण केंद्र हेहल रांची पहुंचे. वहा सीएम रघुवर दास के साथ सीपेट का शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने तीन और सीपेट संस्थान खोलने की घोषणा की.
झारखंड के देवघर में ट्राइबल सिपेट, जमशेदपुर और पलामू में वर्ल्ड क्लास सिपेट संस्थान शुरू की जायेगी. अनंत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो महीने में संस्थान में सामान्य कामकाज शुरू किया जायेगा. 14 एकड़ की भूमि पर बनने वाले इस संस्थान में 300 स्टूडेंट्स को 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में नामांकन शुल्क में छूट मिलेगी. वहीं 1200 युवाओं को कौशल विकास के लिए निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा.