सनसनी ब्यूरो
नई दिल्लीः ...एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, बदले में सारा यूपी-बिहार लेले...। एक चुम्मा के बदले कई सूबे का सौदा करने वाले गोविंदा-शिल्पा शेट्टी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन यही आइटम सांग उन्हें जेल की हवा खिलाने की नौबत ला सकता है। जी हां, 20 साल पहले जब गोविंदा और शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म 'छोटे सरकार' आई तो यह आइटम सांग लोगों की जुबान पर छा गया। तब शादी-विवाह में बिना इस गाने की फरमाइश के लोगों के डांस का शौक पूरा होता ही नहीं। गाना हिट होने पर तब कलाकार खूब खुशी से नाचे थे, मगर अब यही गाना फिल्म अभिनेता गोविंदा, शिल्पा शेट्टी सहित इसे गाने वाले उदित नारायण, अलका यागनिक सहित सभी कलाकारों के लिए बवाले-जान हो गया है। झारखंड की पाकुड़ कोर्ट ने मुंबई पुलिस को गाने और फिल्म से जुड़े छह कलाकारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने मुंबई पुलिस को दोनों कलाकारों को 18 नवंबर को हाजिर होने को कहा है। नहीं तो कलाकार गिरफ्तार होंगे।
क्या है मामला
अधिवक्ता एमएम तिवारी ने छोटे सरकार फिल्म के संबंधित गाने के आधार पर बिहार को नीचा दिखाने और अश्लीलता का प्रचार करने का केस पाकुड़ अदालत में दर्ज कराया था। जिसमें गोविंदा, शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म के डायरेक्टर विमल कुमार, गायक उदित नारायण, अलका याग्निक, गीतकार आनंद मिलिंद, संगीतकार रानी मल्लिक के खिलाफ पांच मई 2001 में गैर जमानती वारंट जारी कियाा गया था। वारंट जारी होने से परेशान गोविंदा और शिल्पा के वकील ने रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राहत की गुहार लगाई थी।
हाजिर न होने पर 18 नवंबर की डेट मुकर्रर
दरअसल केस की सुनवाई करते हुए पाकुड़ कोर्ट ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को कई बार निर्देश दिया कि वह केस से जुड़े सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करे। मगर आरोपी उपस्थित नहीं हुए। इसे कोर्ट की अवमानना करार देते हुए मुख्य दंडाधिकारी कोर्ट ने 18 नवंबर को हर हाल में गोविंदा-शिल्पा सहित सभी छह कलाकारों को हाजिर कराने के लिए मुंबई पुलिस को रिमाइंडर जारी किया है।