नई दिल्ली ; महिला खूबसूरत न हो तो मर्द उसकी बगलों में भी झांककर नहीं देखता. ऐसे में महिलाएं अपने आपको खूबसूरत दिखने के लिए लाली लिपस्टिक से लेकर श्रृंगार का हर सामान यूज करती हैं. यहां तक कि अपने चेहरे पर तरह- तरह की क्रीम ही नहीं बल्कि चेहरे पर फेसियल भी कराती हैं. लेकिन एक युवा लड़की ने अपनी ख़ूबसूरती और जवानी को बनाये रखने के लिए जो काम किया है. उसको सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. ये है 19 साल की कैनल पेशे. जो पेशे से फ्रीलांस मॉडल और एक्टर है. लेकिन अपनी जवानी और ख़ूबसूरती के बरकरार रखने के लिए वह सुअर के खून से नहाती है.
जवानी खोने के डर से कैनल नहाती है खून से
खूबसूरत और जवान रहने के लिए कैनल को अजीबोगरीब शौक चढ़ा है. वह जवान बने रहने के लिए सुअर के खून से रोजाना नहाती है. खून से नहाने वाली कैनल के इस अजीब शौक ने उन्हें दुनिया भर में फेमस कर दिया है. यही नही उन पर एक टीवी शो भी बन चुका है. एमटीवी के रियलिटी शो ट्रू लाइफ में उसे सुअर के खून से नहाते हुए दिखाया गया है.
एमटीवी के एपिसोड में खुद कबूली यह बात
टीवी कार्यक्रम में इस मॉडल ने जानवरों के खून से नहाने की बात भी कबूली है. उसने ये भी बताया है कि वह अपने घर के नजदीक के कसाई से सूअर का खून खरीदती हैं और उससे नहाती हैं. एमटीवी का ये एपिसोड उन लोगों पर आधारित था, जो कभी भी अपनी जवानी नहीं खोना चाहते.
पहले भी लोग नहाते थे खून से
कैनल का मानना है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह से नहाते थे और खुद को तरोताजा व जवान बनाए रखते थे. कैनल कहती हैं 'मुझे सुअर के खून से नहाना अच्छा लगता है और मैं इसे नहीं बंद कर सकती.'