उदयपुर : वर्ल्ड फेमस जयसमंद झील पर शनिवार को हो रही शूटिंग विवादों में आ गई है. झील के किनारे एक मंदिर कैंपस में शूंटिंग चल रही थी . शूंटिग के दौरान विदेशी मॉडल सेमी न्यूड थी. इसलिए वहां लोकल महिलाएं और कुछ फैमिली वालो ने आपर्ति दर्ज की. जहां शूटिंग हो रही थी वहीं नर्वदेश्र्वर महादेव मंदिर है. देखें वीडियो...
विदेशी मैगजीन के लिए हुई शूटिंग
बताया जा रहा है कि शूटिंग एक विदेशी मैगजीन के कवर फोटो के लिए की जा रही थी. शूटिंग के लिए लोकल महिलाओं को भी बुलाया गया था. लोकल महिलाओं के बीच विदेशी मॉडल को बिकिनी में खड़ा कर शूट को पूरा किया गया.
जिस अधिकारी ने अनुमती थी उन्होनें बताया कि उन्होने सैंक्चुअरी में ऐड के लिए मामूली शॉर्ट लेने की अनुमति मांगी थीकिन उन्होंने सैंक्चुअरी की जगह पाल पर शूटिंग की है. इस बारे में जानकारी नहीं है. पाल की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग की है. पहले वह हमारे ऑफिस के पास शूटिंग करना चाहते थे.