नई दिल्लीः 'अगर दहशतगर्दी को मिटाना है तो भारत के एक पड़ोसी देश को अलग-थलग करना होगा'। लाओस में आशियान देशों के सम्मेलन में बगैर पाकिस्तान का नाम लिए जब मोदी ने यह बयान दिया तो पाकिस्तान में कोहराम मच गया। पाक मीडिया ने पीएम नवाज शरीफ सहित सभी जिम्मेदार नेताओं और नौकरशाहों को संबोधित लिखी संपादकीयों में जमकर भड़ास निकाली है। दो टूक कहा है कि पड़ोसी भारत के पीएम मोदी चैन-सुूकन छोड़ दिए हैं, मगर हमारे जिम्मेदार लोग सो रहे हैं।
पढ़िए, किस अखबार ने क्या कहा
'जंग' ने लिखा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भारत को करारा जवाब देना चाहिए। अखबार के मुताबिक भारतीय हुक्मरान अमेरिका से करीबियों के कारण चीन पर दबाव बनाने की कोशिश में है। यही वजह है कि पाकिस्तान पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
अखबार ने कहा-मोदी ने उगला जहर
दहशतगर्दी को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधने के मोदी के बयान को पाकिस्तानी अखबार 'नवा-ए-वक्त' ने जहर उगलना बताया है। अखबार ने लिखा है कि मोदी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अखबार ने लिखा है कि मोदी ने अपना चैन-सुकून भी त्याग दिया है, और उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं।
'वहीं एक्सप्रेस' ने लिखा है कि आगामी संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम नवाज शरीफ को पाकिस्तान में भारतीय हस्तक्षेप के सुबूत पेश करने चाहिए।