नई दिल्लीः शिक्षकों के पवित्र पेशे को कलंकित करने वाले तमाम खबरें आती रहीं हैं। इस बीच आगरा से एक खबर आई है। जहां गुरुजी अपनी छात्रा का ही शोषण करने की कोशिश करने लगे तो छात्रा ने ऐसा सबक सिखाया कि उनके होश ठिकाने आ गए। अब पुलिस गुरुजी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
कक्षा सात की छात्रा को बनाना चाहा शिकार
आगरा के इंग्लिश मीडियम स्कूल का शिक्षक कक्षा सात की छात्रा के पीछे पड़ गया था। पहले वह रात में पढ़ाई के बहाने फोन करता था। छात्रा के मुताबिक बाद में वह शरीर के नाजुक अंगों के बारे मे ज्ञान बांटने लगा तो छात्रा ने विरोध किया। मगर यह सिलसिला बंद नहीं हुआ। धीरे-धीरे शिक्षक छात्रा पर सेक्सी फोटो व्हाट्सअप पर भेजने का दबाव डालने लगा।
छात्रा ने फेसबुक पर शिक्षक की खोली पोल
शिक्षक की अभद्रता से परेशान छात्रा ने यह परेशानी अपनी परिचित छात्रा से शेयर की। जिस पर परिचित छात्रा ने फेसबुक पर शिक्षक की करतूतों की पोल खोल दी। लिखा कि शादीशुदा शिक्षक मानसिक रूप से विकृत हो चुका है। जब स्कूल की दूसरी छात्राओं और शिक्षकों की नजर इस पर पड़ी तो हंगामा मच गया। मामले की नजाकत को भांपते हुए स्कूल ने शिक्षक को छुट्टी पर भेज दिया।
एसएसपी ने कहा-होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी प्रिपेंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलने की सूचना मिली है। सोमवार को स्कूल खुलने पर पुलिस टीम भेजकर मामले की जांच की जाएगी। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होगी।