भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में जनता को 50 रुपए में LED बल्ब उपलब्ध कराने का जिक्र किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 350 रुपए की कीमत वाला बल्ब हम जनता को 50 रुपए में उपलब्ध करा रहे है.
लेकिन ठीक इन दावो से परे होकर मध्यप्रदेश मे बीजेपी सरकार उस बल्ब को 85 रुपए में बेच रही है. 9 वॉट का यह बल्ब 17 रुपए टैक्स व अन्य खर्च मिलाकर मप्र में 85 रुपए में बिक रहा है.
प्रदेश में अब तक 50 लाख LED बल्ब बेचे गए हैं जिन पर जनता से टैक्स के रूप में तकरीबन 8.5 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं. अन्य राज्यों से अगर हम तुलना करें तो महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में LED बल्ब मध्यप्रदेश की तुलना में 10 रुपए सस्ते है.
अफसर ने गिनायें खर्चे
प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अफसर 9 वॉट के इस LED बल्ब की कीमत 68 रुपए बता रहें है, जिस पर 17 रुपए टैक्स के हैं. इस तरह यह बल्ब 85 रुपए का जनता को मिल रहा है. टैक्स की राशि वैट, एंट्री, एक्साइज और ट्रांसपोर्ट खर्चे की है.
कीमत का गणित
केंद्र : 50 रुपए
मप्र : 85 रुपए
(68 रुपए कीमत+17 रुपए टैक्स)
अंतर : 35 रुपए महंगा.
ऊर्जा विकास निगम के अफसरों का तर्क
ऊर्जा विकास निगम के अफसरों का कहना है मध्यप्रदेश में जो LED बल्ब जनता को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनकी क्वालिटी अन्य राज्यों में बेचे जा रहे बल्बों से अच्छी है.
आखिर अंतर क्यों है?
अब सवाल उठता है कि देश के प्रधानमंत्री ही अगर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए देश की जनता को गुम्राह करेगें देश किस पर विश्वास करें