नई दिल्लीः आतंकवादियों के पालनहार पाकिस्तान की करतूतों को देखते हुए भारत के साथ कई देश खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान में होने जा रहे सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी के न जाने की खबर मिलने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है। इस बाबत देशों ने सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए प्रस्तावित नेपाल को सूचना भेज दी है।
भारत ने रिश्ते खराब होने पर लिया फैसला
उड़ी में हुए आतंकी हमले में कुल 18 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद से पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते खराब चल रहे हैं। इस देखते हुए नवंबर में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में प्रस्तावित सार्क सम्मेलन में भारत ने न जान का फैसला किया। विदेश मंत्रालय ने बकायदा बयान जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में भारत सार्क सम्मेलन में भाग नहीं ले सकता।
भारत को मिली मजबूती, पाक पर बढ़ा दबाव
सार्क सम्मेल में खुद के साथ तीन अन्य प्रमुख देशों के अलग होने की खबरों से जहां भारत को मजबूती मिली है, वहीं पाकिस्तान को झटका लगा है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि कहीं इससे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में उसकी पहले से खराब चल रही छवि और न बदहाल हो जाए।