नई दिल्ली : पाकिस्तान पर जवाबी हमले के बाद पूरी दुनिया में अपने लाल मोदी की हर तरफ तारीफ सुनकर माँ हीराबेन भी फूले नहीं समा रहीं हैं. यही नहीं जब उनके पास पडोसी छोटे बेटे पंकज से मिलने घर पहुंचे तो वह अपने बेटे की तारीफ सुनकर इतना अधिक गदगद हो गयी कि वह अपनी जुबान नहीं रोक सकीं और बोलीं- कहीं नजर न लग जाये मेरे लाल को.
मोदी की माँ हीराबेन हुईं गदगद
जी हां पूरी दुनिया जहां भारत के जवाबी हमले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर रही है. वहीँ मोदी के घर में भी खुशियां मनाई जा रही हैं. उनके छोटे भाई पंकज के घर में बड़े भैया मोदी के इस बड़े जवाबी हमले को लेकर बधाई देने वाले अड़ोसी -पड़ोसियों का तांता लगा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पाक को दिए गए अपने बेटे के जवाबी हमले को लेकर मोदी की 90 वर्षीय माँ हीराबेन भी फूले नहीं समा रही हैं. उन्होंने टीवी पर जब अपने बेटे मोदी की प्रशंसा सुनी तो वह अपने पड़ोसियों से बोल पड़ीं कि उनका बेटा हर कीमत पर देश के लिए सब कुछ करेगा.
हीराबेन की ममता मोदी के प्रति वही
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ अहमदाबाद में रह रहीं हीराबेन इस उम्र में भी अपने बेटे के प्रति इतनी ममता संजोये हुए हैं कि उनके घर में आये एक पड़ोसी से वह बोल ही पड़ीं कि कहीं उनके बेटे को किसी कि नजर न लग जाये. आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम की तबियत ख़राब हो जाने की खबर सुनकर 90 वर्षीय मोदी की माँ हीराबेन की ममता उन्हें यहां खींच लायी और वह अहमदाबाद से सीधे अपने बेटे का हालचाल लेने दिल्ली आ पहुंची थीं.
मोदी और माँ हीराबेन का अटूट प्रेम
स्थानीय लोगों के मुताबिक मोदी की माँ हीराबेन अपने बेटे से बहुत अधिक प्यार करती है. मोदी के प्रति उनकी ममता में आज भी कोई कमी नहीं दिखाई देती. बताया जाता है कि आज भी मोदी को इस उम्र में कोई तकलीफ हो जाये तो वह उनका हालचाल लेने के लिए दौड़े-दौड़े उनसे मिलने पहुँच जाती हैं. यही नहीं मोदी भी अपनी माँ से बेहद प्यार करते हैं. माँ हीराबेन ने जो उन्हें संस्कार दिए हैं. उसका अनुपालन करने से वह प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नहीं भूले हैं, यही नहीं मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो वह देश के किसी भी कोने में होने के बाद भी अपने घर जरूर रात में आते थे. इसकी वजह अपनी माँ के प्रति मोदी का अटूट प्रेम ही था.