
नई दिल्लीः दो हजार रुपये छापने के औचित्य को लेकर अभी बहस छिड़ी हुई है, मगर मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री का दावा है कि सरकार इससे भी बड़ा नोट छापने जा रही है। यह नोट पांच हजार रुपये का होगा। जयपुर में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुलाकात के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने यह बात कही। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बयान का दावा किया गया है। मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद है। साइकिल से चलने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
मेघवाल बोले-जल्द खत्म होगी नोटों की कमी
जयपुर में जल स्वावलंबन विषयक कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सभी सात छापाखानों में नोटों की छपाई चल रही है। दो लाख करोड़ के नोट सर्कुलेशन में हैं। जैसे ही छह लाख करोड़ नोटों का सर्कुलेशन हो जाएगा, कैश की किल्लत दूर हो जाएगी। इस दौरान मेघवाल ने लोगों से नोटबंदी का समर्थन करने की अपील की। कहा कि कुछ दिनों की परेशानी भले है मगर आगे चलकर देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी सुधर जाएगी।