नई दिल्ली : ऐ भाई ! इस डिजीटल मीडिया के दौर में अगर संभल के नहीं चले और जरा भी फिसले तो इस समाज में छिपे बैठे दरिंदे जीने नहीं देंगे.सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आप 'फेसबुक' हो या 'व्हाट्स अप्प' यूज कर रहे हैं तो उस पर आने वाली फ्रेंड्स रिक्वेस्ट से सावधान रहें. बिना जाने समझे अगर आप किसी की रिक्वेस्ट स्वीकार करते हैं, तो आप ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं.
फेसबुक बना जालसाजी का अड्डा
दरअसल आज के समय में फेसबुक का बहुत अधिक क्रेज है. फेसबुक में आपको हर किसी का अकाउंट आसानी से मिल जाएगा. बड़ों का ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चों का भी आसानी से अकाउंट मिल जाएगा. अब फेसबुक के जरिए ब्लैकमेलिंग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. अभी दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़का लड़की के नाम से अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करते हुए पकड़ा गया.
24 साल का युवक है ब्लैकमेलर
पुलिस ने 24 साल के अखिलेश को फेसबुक के जरिए ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसने हाल ही में नॉर्थ दिल्ली में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपना निशाना बनाया. उस लड़की की फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्ज़ी आईडी बनाई. फिर लड़की को बदनाम करने के लिए उसके करीबी दोस्तों को अश्लील मैसेज़ेस और वीडियो भेजने लगा.
जब इस बात की खबर नाबालिग लड़की को लगी, तो उसने फौरन फर्जी फेसबुक आईडी के बारे में अपने घरवालों को सूचना दी. घरवालों ने नॉर्थ दिल्ली पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंपा गया. साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
कई लड़कियों को कर चुका है ब्लैकमेल
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक पर अब तक 100 लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें ब्लैक मेल कर चुका है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि ये ब्लैकमेलर लड़कियों से फेसबुक पर फ्रेंडशिप करने के लिए अपनी नहीं बल्कि किसी लड़की की ही फोटो से फर्जी आईडी बनाता था और चैटिंग पर सारी सीक्रेट बातें जानने के बाद चीटिंग का गंदा खेल खेलता था.
शातिराना अंदाज से फंसाता था लड़कियों को
असल में अखिलेश ऐसी लड़कियों को ढूंढता था. जिसकी क्लोज फ्रेंड की कोई फ्रेंड फेसबुक पर उसकी दोस्त नहीं हो. आरोपी फेसबुक से ही उस लड़की की फोटो हासिल करता था. इसके बाद उस फोटो से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाता था और लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. चूंकि सामने वाली लड़की कॉमन फ्रेंड को पहले से जानती थी. इसलिए बड़ी आसानी से उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेती थी. फिर शुरू होता था चैटिंग का असली खेल. इसी चैटिंग के जरिए अखिलेश धीरे- धीरे सामने वाली लड़की के सारे राज़ जान लेता था और एक बार जब लड़की के सारे सीक्रेट का पता उसे चल जाता था, तब ये अपनी असली पहचान बताकर शुरू करता था लड़की को ब्लैकमेलिंग करने का गंदा खेल.
मोबाइल में सौ से ज्यादा लड़कियों के नंबर
पुलिस ने अखिलेश की मोबाइल डिटेल खंगाली है. इसके मोबाइल में सौ से ज्यादा लड़कियों के मोबाइल नंबर हैं। कड़ी पूछताछ में इसने खुद कबूला है कि दस से ज्यादा लड़कियों को ये अब तक ब्लैकमेल कर चुका है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि अखिलेश नौवीं कक्षा भी पास नहीं है, लेकिन इसके कारनामे अच्छे खासे पढ़े़ लिखों के भी होश उड़ा दें.