नई दिल्ली : 16 दिसंबर 2012 की रात को बड़ी ही क्रूरता और बेरहमी से निर्भया का रेप और मर्डर करने वाले अपराधियो में से एक विनय शर्मा जिसको अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. और उस सजा पर सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी है लगातार विनय वर्मा बहाने बनाकर इस ट्रायल में जान बूझकर देरी करना चाहता है ताकि उस देरी का फायदा उठाते हुए फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील किया जा सके। इस बार इस तिहाड़ जेल में शातिर अपराधी विनय शर्मा ने बीती रात 24 अगस्त को तकरीबन 11 बजे खुद ही शोर मचाकर अपने साथियों को बताया कि मैने दवाइयों की ओवरडोज़ ले ली है और अपने पास मौजूद गमछे से फांसी लगाने की एक्टिंग करने लगा. तिहाड़ प्रशासन के इस सूचना के बाद हाथ पांव फूल गए और जेल के डॉक्टर ने विनय को देखा तो मेडिकल में विनय को बिलकुल फिट पाया ,लेकिन घबराये हुए जेल अधिकारियों और डॉक्टर ने विनय शर्मा को अस्पताल रेफर करने को बोला और इसे डीडीयू अस्पताल ले आये. आपको बता दें कि इससे पहले भी 2 बार कोर्ट में याचिका डालकर जेल अधिकारियों द्वारा पिटाई और सर फोड़ने ,हाथ तोड़ने जैसे झूठे आरोप लगा चुका यह अपराधी. लेकिन दोनों बार अदालत ने उसकी अर्ज़ी खारिज़ कर दी.
फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की नाकाम कोशिश...
डीडीयू अस्पताल में शातिर विनय शर्मा ने डॉक्टरों की टीम से खुद को आईसीयू भेजने की रिक्वेस्ट की, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी पूरी जाँच पड़ताल का फैसला लिया और तमाम जाँच की. जिसका नतीजा बिलकुल सामान्य निकला. डॉक्टरों की टीम और दिल्ली पुलिस के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसको स्ट्रेचर या व्हील चेयर पर न ले जाकर पैदल ही पूरे अस्पताल में चक्कर कटवाये और तमाम मशीनों में भीं इसे खुद ही बैठने और लेटने को कहा, जिसकी रिकॉर्डिंग अस्पताल के ही एक जागरूक स्टाफ ने अपने मोबाइल में कर ली। जिसमे विनय शर्मा एकदम फिट दिखाई दें रहा है. देखें यह वीडियो VIDEO
वीडियो श्रोत :
Sumit Kumar Singh