shabd-logo

मोहित और उसकी पत्नी सुधा का संघर्ष पार्ट 1

1 सितम्बर 2024

4 बार देखा गया 4

मोहित की शादी वर्ष 2017 में हुई थी शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था धीरे-धीरे दोनों की शादी को 2 साल बीत गए | कुछ दिन बाद सुधा की तबियत ख़राब रहने लगी मोहित उसे लगभग हर दूसरे दिन हॉस्पिटल लेकर जाने लगा | 

चूँकि मोहित भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और उसकी तनख्वाह भी मात्र 15000 ही थी उसमे से घर खर्च निकालने के बाद जो कुछ बचा रखा था वह अब सुधा की दवा में लगने लगा | उधर हर दूसरे दिन हॉस्पिटल जाने के लिए मोहित को अपनी नौकरी से छुट्टी भी लेनी पड़ती थी | दोनों बहुत परेशान थे लगभग 2 महीने इलाज होने के बाद सुधा ठीक हुई लेकिन तब तक मोहित के पास उसकी बचत का 1 रुपया भी नहीं बचा था और ऊपर से अपने दोस्त राजन का 45000 रुपये उधार भी हो गया था 

 मोहित अपने 15000 की तनख्वाह से कुछ रुपए अपने दोस्त राजन को उधार वाले देता और बाकी के पैसो से घर खर्च चलाता किसी तरह 1 वर्ष में मोहित का कर्ज भी उतर गया पर नियति को कुछ और ही मंजूर था | 

एक दिन अचानक से मोहित के पिता जी के पैर में दर्द होने लगा जब डॉक्टर को दिखाया तब पता चला की पैर में पानी बनने लगा है और पैर का ऑपरेशन करना पड़ेगा | अब मोहित और सुधा बहुत परेशान हो गए क्योकि अभी तो सुधा के इलाज में लिया कर्ज ख़तम कर पाए थे दोनों और अब पिता जी का ओप्रशन | 

सुधा के कहने पर मोहित ने जा कर डॉक्टर से पुछा की डॉक्टर साहब ऑपरेशन में कितना खर्चा आएगा और ठीक होने में कितना समय लगेगा | 

डॉक्टर साहब ने बताया की लगभग 6 लाख रूपये इलाज में लगेगा क्योकि पूरे पैर का ऑपरेशन होगा और लगभग 15 महीने लग जायेंगे आपके पिता जी को ठीक होने में | 

मोहित को तो 6लाख खर्च सुन कर ही पसीने आ गए की अब इतना पैसा एक साथ कैसे मिल पायेगा जब सुधा को जा कर यह बात बताई तो वह भी परेशान हो गयी | 

अचानक इतना खर्चा और मोहित के पास न होने पर सुधा ने सुझाव दिया की उसके गहने गिरवी रख कर जो पैसे मिलते है उसे इलाज के लिए जमा करा देते है फिर और कुछ व्यवस्था आप कीजियेगा मोहित ने हाँ में सर हिलाया और अपने दोस्तों से पैसे  के लिए बात करना लगा |      

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           

मनु महाराज की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

पढ़कर एकदम सजीव और तारतम्यता से बंधी हुई रचना बहुत सुंदर 👌👌 आप मेरी कहानी प्रतिउतर और प्यार का प्रतिशोध पर अपनी समीक्षा और लाइक करे 🙏🙏

6 सितम्बर 2024

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत खूबसूरत लिखा है आपने कृपया होम पेज पर मेरी कहानी कचोटती तन्हाइयां के सभी भागों पर अपना लाइक देकर आभारी करें 🙏

3 सितम्बर 2024

1

एक ख़ुशी ऐसी भी

28 जुलाई 2024
0
0
0

उत्तर प्रदेश के  छोटे से गांव में एक परिवार रहता था जिसके मुखिया श्री ओमकार जी थे उनके तीन बेटे थे दूसरे नंबर के बेटे का बड़ा बेटा जिसका नाम हनुमान प्रसाद था आज हम उसकी ही कहानी जानेंगे  हनुमान प्रसाद

2

एक ख़ुशी ऐसी भी

28 जुलाई 2024
0
0
0

उत्तर प्रदेश के  छोटे से गांव में एक परिवार रहता था जिसके मुखिया श्री ओमकार जी थे उनके तीन बेटे थे दूसरे नंबर के बेटे का बड़ा बेटा जिसका नाम हनुमान प्रसाद था आज हम उसकी ही कहानी जानेंगे  हनुमान प्रसाद

3

माँ-बाप का सम्मान

28 जुलाई 2024
1
1
1

शिवराम  जी जल्दी-जल्दी बिस्तर पर छूट गई पेशाब को साफ करने में लगे थे ताकि बहू-बेटा ना देख लें। कल ही तो बहू यामिनी  ने नई चादर बिछाई थी और बेटे सुभाष  को सुनाया था कि अगर पापा जी ने फिर से चादर खराब क

4

मोहित और उसकी पत्नी सुधा का संघर्ष पार्ट 1

1 सितम्बर 2024
2
2
2

मोहित की शादी वर्ष 2017 में हुई थी शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था धीरे-धीरे दोनों की शादी को 2 साल बीत गए | कुछ दिन बाद सुधा की तबियत ख़राब रहने लगी मोहित उसे लगभग हर दूसरे दिन हॉस्पिटल लेकर जाने लगा

---

किताब पढ़िए