नई दिल्ली : वाई फाई अब डेली जरुररतो की सूची में शामिल हो गया हैं 10 में लोग 4 लोगो ने वाई फाई से ज्यादा सेक्स, चॉकलेट और शराब की तरह अन्य वांछित आवश्यकताओं को तबजो दी. इस रिर्सच में 1/4 लोगों ने कहा कि उन्हें सेक्स और शराब से अधिक वाई-फाई कि ज़रुरत हैं.
वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदाता iPass के द्वारा यूरोप और अमेरिका भर में 1,700 काम कर रहे पेशेवरों का सर्वेक्षण किया गया. जिसमें सवाल किया गया कि 'इंसान की लक्शरी और आवश्यकता' के खिलाफ वाई-फाई कितना महत्व है. उसमें से 1/4 लोगों ने माना कि वाई-फाई उनके डेली लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण हैं.
इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के रिर्चस कि माने तो 40.2 फीसदी लोगो ने Wi-Fi को महत्वपूर्ण बताया , वही सेक्स 36.6% , चॉकलेट (14.3%), शराब (12.5) लोगो ने दैनिक आवश्यकता के रुप में स्थान दिया.
iPass के चेयरमैन पैट ह्यूम ने कहा कि Wi-Fi न केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी का सबसे लोकप्रिय तरीका है, बल्कि यह कई अन्य मानव विलासिता और आवश्यकताओं को पार कर गया.
कुछ साल पहले यह कल्पना करना भी मुश्किल था कि वाई-फाई सेक्स, शराब और चॉकलेट की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा.
वाई-फाई के बढ़ते लत हमारे रोजमरा के जीवन पर असर पड़ा हैं. जाहिर हैं सेक्स, मिठाई और शराब के विपरीत 'इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रचार' से हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ हैं. सर्वे में तीन चौथाई लोगो ने माने के वाई-फाई कि वजह से उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ा हैं.
अध्ययन के अनुसार, लोगों उसी एरिया में यात्रा करते है जहां होटल या आवास में वाई-फाई कनेक्शन हो.
अमेरिका और यूरोप नियमित रूप से इंटरनेट सेवा के आदी हो चुके है इस मामले में भारत भी पिछड़ा हुआ नहीं हैं. भारत में 33 फीसदी शहरी आबादी भी वाई-फाई कि लत से ग्रसीत हैं.