नई दिल्ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत में 95 करोड के प्रोजेक्ट का उद्घान किया। मुख्यमंत्री ने सोनीपत कायाकल्प रैली में बोलते हुए कहा कि पहली बार बने नगर निगम के लिए विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी कामों को जल्द पुरा किया जाएगा।
कायाकल्प रैली से पहले सीएम ने रैनीवाल प्रोजेक्ट का उद्घान किया। यह प्रोजेक्ट 95 करोड की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा एसटीपी सीवरेज ट्रिटमेंन्ट प्लांट और शहर में बनने वाले माहिला कॉलेज, गन्नौर में बनने वाले एडीएम कार्यालय , नगर निगम के नए भवन की इमारत, ड्रेन नम्बर 6 को कवर करने की योजना व शहर में सीसीटीवी कैमरों की योजना का शिलान्यास भी किया।
सुरक्षा एजंसियों को किया अलर्ट
रैली में बोलते हुए सीएम ने कही कि पंजाब जेल से भागे केदियों के हरियाणा में घुसे होने की आशंका के बाद सभी सुरक्षा एजंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।