नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में मची कलह के बीच मुलायम सिंह खुद सुलह की कोशिशों में जुट गए हैं। पार्टी की स्थिति क्लीयर करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। मुलायम ने कहा पार्टी में एकता के लिए पूरे प्रयास जारी हैं। पार्टी न टूटी है न टूटेगी।
जल्द जुटेंगे प्रचार में
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह जल्द ही पार्टी के प्रचार में उतरेंगे। हर मंडल में एक-एक सभा करेंगे। इससे पूर्व सपा के 'साइकिल' सिंबल पर अपनी दावेदारी पेश करने के बाद मीडिया से मुलायम सिंह यादव ने कहा कि एक ही आदमी पार्टी में मतभेद करा रहा है. उस आदमी ने ही हमारे लड़के को बहका दिया है. माना जा रहा है कि उनका इशारा रामगोपाल यादव की तरफ था.