मुंबई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की कार पर मुंबई में हमला हुआ। इसकी जानकारी खुद तिवारी ने ट्विटर पर दी। उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था उन्होने यह दिखाते हुए लिखा, ”कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई में मेरी गाड़ी का राइट मिरर तोड़ दिया और पर्ची छोड़ी है कि #BMCelections में प्रचार बंद करो वरना मुँह भी तोड़ेंगे।”
मनोज तिवारी ने कहा कि हारे हुए विरोधियो की हताशा साफ दिखाई दे रही हैं ऐसे कायराना हमलों से हम डरेंगे नहीं. बता दें बीएमसी चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 16 फरवरी को मतदान हुआ. इसमें 15 जिलों और 165 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग हुई. वहीं दूसरे चरण में 11 जिलों, 118 पंचायत समितियों और 10 निकायों के लिए भी 21 फरवरी 2017 को वोटिंग होगी.
इस बार BMC चुनाव में शिवसेना और भाजपा का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया. उद्धव ठाकरे की बीजेपी से बन नही रही हैं. वह रैली के दौरान बीजेपी की खिचाई करने से भी नहीं चुकते . । दोनों पार्टियों सीटों के बंटवारें पर सहमति नहीं बन पाई. इसलीए दोनों पार्टियों ने इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. भाजपा ने बीएमसी की 227 सीटों में से 114 सीटें मांगी थी, लेकिन शिवसेना केवल 60 सीटें देने को तैयार थी. भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं.