रांची : यहां मौजूद खेल गांव के टाना भगत स्टेडियम में आज से शुरू हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के कई उद्योगपति शामिल हुए. इसका औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय वित्त वाणिज्यकर मंत्री अरुण जेटली ने किया. इस मौके पर मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी जब करोड़ो की नई चमचाती हमर से पहुंचे तो उनका भौकाल देखकर रतन टाटा भी दंग रहे.
झारखंड के सीएम रघुवर दास और रतन टाटा के साथ धोनी
रतन टाटा के साथ धोनी..ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्द्याटन अवसर पर एमएस धोनी..झारखंड के सीएम रघुवर दास और रतन टाटा के साथ धोनी
सांसद नवीन जींदल के साथ एमएस धोनी
इस मौके पर एमएस धोनी ने कहा कि झारखंड बहुत खूबसूरत जगह है. यहां मैं पैदा हुआ, पला बढ़ा. यह राज्य आगे बढ़े, यही कामना है. उन्होंने कहा- आपकी सफलता में हमें अपनी सफलता को मापना चाहिए. मुझे ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए बहुत धन्यवाद.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्द्याटन अवसर पर एमएस धोनी..हमर गाड़ी से खेलगांव पहुंचे एमएस धोनी
उद्द्याटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी और राज्य के सभी मंत्री मौजूद थे.