नई दिल्ली : वन रैंक वन पेंशन पर दिल्ली में मचे हंगामे के बीच दिल्ली पुलिस के तौर तरीकों पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं। मुम्बई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और अब बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह इन्ही लोगों में शामिल हैं। उनका कहना है कि इस मामले को हैंडल करने में दिल्ली पुलिस के तौर तौर तरीके सही नही थे।
सत्यपाल सिंह ने कहा कि ''मुझे लगता है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में पैदा हुई स्थित को अच्छे से हैंडल कर सकती थी लेकिन दिल्ली पुलिस इसमें पूरी तरह नाकाम रही।'' उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से राजनेताओं के मिलने से कोई नुकसान नही होने वाला था।
गौरतलब है कि OROP को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन के परिवार से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कांग्रेस राहुल गाँधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोके रखा और अरविन्द केजरीवाल को कई घंटो तक अपनी हिरासत में रखा।