नई दिल्लीः एमबीए की पढ़ाई के लिए लोन नहीं मिल रहा था तो मुस्लिम छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई। पत्र मिलते ही पीएमओ ने दस दिन के अंदर लोन मंजूर करने का निर्देश दिया। जिसके बाद बैंक ने डेढ़ लाख का लोन छात्रा को दिया। जिस पर सारा व उसके पिता ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।
पिता को नहीं मिली थी आठ महीने से सैलरी
मांड्या निवासी अब्दुल इलियास को पिछले आठ महीने से कंपनी से सेलरी नहीं मिली। जिससे बेटी के एमबीए की फीस जमा करने में असमर्थ हुए। उन्होंने बैंक से लोन का आवेदन किया। सारा ने बीकॉम में 83 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। बैंक ने कहा कि पहले का पुराना लोन चुकता करो, तभी आगे का लोन मिलेगा। इस पर सारा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से मदद मांगी। जिस पर फौरन पीएमओ से मदद मिली। इसके बाद दूसरे बैंक ने सारा को 1.5 लाख रुपए का लोन दिया।