अजमेर : राजस्थान की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली का गोवंश वध और गोमांस से ह्दय परिवर्तन हो गया. उन्होनें अपने साथ दीवान ने मुस्लिम समुदाय से भी गोमांस न खाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को संदेश देते हुए कहा है कि अगर गोमांस खाने से दो समुदायों के बीच खटास पैदा होती है तो उसे छोड़ देना चाहिए.
अजमेर दरगाह के प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने इस्लाम में गाय की महिमा का वर्णन किया, उन्होनें कहा
1. गाय चार पैरो वाले जानवरों की सरदार होती हैं.
2. इस्लाम धर्म ग्रंथो के मुताबीक गाय का गोश्त खाने से कई तरह की बीमारियां होती हैं.
2. गाय का दूध दवाई और गाय का घी रसायन की तरह होता हैं.
4. इस्लाम में यह भी जिक्र है कि गाय का दूध - घी सेहत के लिए अच्छा और जुररी है. लेकिन गाय का मांस सेहत का नुकसान करने वाला हैं.