नागपुर : नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिए जाने कि मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए मराठा समुदाय के लोग अब आंदोलन करने का मन बना चुके हैं. यही नहीं अपनी बिरादरी को लामबंद करने के लिए मराठा समुदाय के लोग यहां मौन जुलूस निकालेंगे.
सुबह दस बजे शुरू होगा जुलूस
पूर्ववर्ती राजपरिवार के सदस्य राजे मधोजी भोसले ने सोमवार को बताया कि सकाल मराठा समाज का यह विरोध मार्च शहर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में रेशिमबाग से सुबह दस बजे शुरू होगा और उसका समापन कस्तूरचंद पार्क में होगा.
मराठा समुदाय दो गुटों के बंटा
इसी के साथ लगता है कि समुदाय के दो गुटों के बीच दरार पैदा हो गयी है. विदर्भ क्षेत्र में प्रभावशाली मराठा कुनबिस को इस आंदोलन से दूर रखा गया है. अब सकाल मराठा कुनबी समाज ने अपने विशाल मार्च के लिए14 दिसंबर की तारीख की घोषणा की है. वैसे भोसले ने दोनों गुटों के बीच किसी भी प्रकार के मतभेद से इनकार किया. सकाल मराठा समाज ने भी समुदाय में विभाजन संबंधी बातों को तरजीह नहीं दी.