नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का चौथे चरण का प्रचार आज ख़त्म हो गया. सबसे ज्यादा प्रत्याशी इलाहाबाद की उत्तरी सीट(26) से मैदान में हैं. वहीं, खागा(फतेहपुर), मंझनपुर(कौशाम्बी) और कुंडा(प्रतापगढ़) में सबसे कम 6 - 6 उम्मीदवार इस बार अपनी क़िस्मत आज़मा रहा हैं।
– 12 जिलों की 53 सीटों पर परसों वोटिंग
– 680 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
– 12492 बूथ पर करीब 1 करोड़ 84 लाख मतदाता वोट डालेंगे
– रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों में वोट डाले जाएंगे
– 2012 में समाजवादी पार्टी का रहा था दबदबा
2012 में क्या रहा था इन 53 सीटों का नतीजा
सपा- 24
बीजेपी- 5
बीएसपी- 15
कांग्रेस- 6
अन्य- 3
चौथे चरण में दलितों पर होगी सबकी नज़र
इलाहाबाद- 25 फीसदी
कौशांबी- 36.1 फीसदी
रायबरेली- 29.83 फीसदी
झांसी- 28.07 फीसदी
चित्रकूट- 26.34 फीसदी
फतेहपुर- 25.04 फीसदी
चौथे चरण में दागियों की भरमार
– 680 में 116 दागी उम्मीदवार
– SP के 33 में से 13 उम्मीदवार
– बीजेपी के 48 में से 19 दागी हैं
– BSP के 12 उम्मीदवार
– कांग्रेस के 25 में से 8 दागी हैं