नई दिल्ली : यूपी की राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में बहुखंडी मंत्री आवास के सामने शनिवार रात करीब डेढ़ बजे नशे में धुत रईसजादों ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी को रैन बसेरे के भीतर लेकर घुस गए. यही नहीं आधी रात को नींद में सोये 12 लोगों को कुचल दिया. जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य 8 लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सपा के पूर्व विधायक का कारनामा
मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आशोक कुमार रावत का पुत्र आयुष और लखनऊ के एक उद्योगपति का बेटा अपने तीन और साथियों के साथ आई-20 गाड़ी से गोमती नगर जा रहे थे. इस बीच नशेे में धुत होने के कारण वे अपना बैलेंस खो बैठे और विधायक निवास के सामने बने रैन बसेरे में सो रहे लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और रईसजादों को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सभी मृतक बहराइच के निवासी थे
पुलिस दो लड़कों को गिरफ्तार कर हजरतगंज थाने ले गई. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों की पहचान पृथ्वी राज, ननकऊ, अब्दुल और गोखरन के रूप में की गई है. यह सभी बहराइच के निवासी थे. मौके पर मिली कार पुनीत अरोड़ा के नाम से रजिस्टर्ड है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे जो हादसे के बाद भागने लगे.
दो युवक गिरफ्तार
इस बीच रैन बसेरे में सो रहे लोगों ने इनमें से दो को पकड़ लिया और तीन भागने में कामयाब रहे. मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय का कहना है कि दोनों युवकों से उनके साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय रैन बसेरे में 80 से अधिक मजदूर सो रहे थे.