
सीहोर : अप्राकृतिक सेक्स से पीडित कक्षा 9 वीं के छात्र के मंडिकल लापरवाही को लेकर सीहोर के भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे . यहां उन्होंने खुलेआम डॅाक्टर के साथ अभ्रद व्यवहार किया, अपशब्द कहे और गालियां तक देने से परहेज नहीं किया. यही नहीं उन्होंने डॅाक्टर को जूते मारकर, कपड़े फाड़कर गलीयों में दौड़ाने की धमकी तक दे डाली..
भाजपा नेता ने सार्वजनिक तौर पर डीएम सुमन को अपशब्द ही नहीं कह बल्कि जूते मारकर, कपड़े फाड़कर दौडाने की धमकी तक दे डाली. भाजपा नेता की इस अव्यावहारिकाता से नाराज और गुस्साए डॅाक्टरों ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की हैं. मामला मंगलवार रात ही है जब लुनिया मोहल्लागंज निवसी कक्षा 9 वीं के स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज कराई कि मनीष नाम के एक युवक ने अप्राकृतिक सेक्स किया हैं. पुलिस ने एफआईअर दर्ज कर बुधवार सुबह बच्चे को मेडिकल के लिए जिला अस्पाता भेजा था .
भाजपा नेता ने तर्क देते हुए कहा कि यदी डॅाक्टर की लडकी के साथ रेप हुआ होता तो क्या वह इसी तरह लापरवाही करते . भाजपा नेता ने डॅाक्टर को धमकी दी है कि वह पूरे अस्पताल से डॅाक्टरों को जूते मार-मारकर बाहर निकाल देने की धमकी दी.
वीडियो श्रोत :patrika