नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा से प्रत्याशी रहे मानवेन्द्र सिंह का टिकट काटे जाने से उनके समर्थको में आक्रोश फूट पड़ा और समर्थको ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष सुश्री मायावती और वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सिंह का आरोप है कि मायावती और नसीमुद्दीन ने टिकट के बदले एक करोड़ के नये नोट की डिमांड की.
बसपा नेता का टिकट कटने से समर्थक भड़के
ददरौल विधानसभा से मानवेन्द्र सिंह का टिकट कटने के बाद शनिवार को उनके समर्थक आवास पर आये और उनके घर लगे सुश्री मायावती और
कांशीराम के चित्र को उतार फेंका. समर्थकों ने मानवेन्द्र सिंह की गाडी पर लगे बसपा के झन्डे को भी नोच फेंका. बावजूद इसके सिंह के समर्थकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. तो उन्होंने मायावती के चित्र और पार्टी के झंडे को आग के हवाले कर दिया.
बसपा ने शाहजहांपुर जिले में घोषित किये प्रत्याशी
जिस समय ये हंगामा चल रहा था उसी समय पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिले के तिलहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे,जहाँ उन्होंने ददरौल सीट समेत 3 अन्य सीट पर नए प्रत्याशी घोषित किये. ददरौल से मानवेन्द्र सिंह की जगह रिजवान खान को टिकट दिया गया है. जबकि तिलहर से पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा और कटरा से राजीव कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है.
टिकट कटने से नाराज सिंह ने छोड़ी बसपा
उधर टिकट कटने से नाराज मानवेंद्र सिंह ने आज ही बीएसपी छोड़ दी है. मानवेंद्र सिंह पहले कांग्रेस में थे. वह जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी नई करेंसी में एक करोड़ रुपए मांग रहे थे जो ना देने पर उनका टिकट काट दिया गया.