नई दिल्ली : मुकेश अम्बानी ने रिलायंस जियो शुरू करते वक्त अख़बारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाए थे। जिसमे प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ कहा गया था कि यह 1.2 बिलियन भारतीयों के लिए समर्पित की गई है। तक सरकार ने इस पर कुछ नही कहा था। खबरों की माने तो अब राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रिलायंस जियो को अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी थी।
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर ने यह जानकारी मांगी थी कि क्या जियो को विज्ञापन में प्रधानमंत्री के तस्वीर को छापने की इजाजत दी गई थी। अगर नही दी गई थी तो उस पर अभी तक क्या कार्रवाई की गई।
राठौर ने कहा कि सरकारी नीतियों पर विज्ञापन जारी करने वाला विज्ञापन महानिदेशालय सिर्फ सरकार के लिए काम करता है और वह किसी निजी संस्था के विज्ञापन जारी नहीं करता। गौरतलब है कि रिलायंस जियो के विज्ञापन पर प्रधानमंत्री की तस्वीर छापने पर अरविन्द केजरीवाल सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया था।