नई दिल्ली : बैंकों में बदले जा रहे पुराने नोटों के मद्देनजर बड़ी संख्या में गलत ढंग से पैसे जमा करने की खबरें भी आ रही हैं। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से कई लोग अपना कालाधन भी ठिकाने लगा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में 3.70 करोड़ रुपये के पुराने नोट के साथ पकड़े गए एक ज्वैलर और चार्टर्ड एकाउंटेंट से पूछताछ के बाद इनकम टैक्स विभाग ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों के घर पर छापेमारी की।
इन दो बैंक मैनेजरों से कई घंटे तक पूछताछ की गई जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने कश्मीरी गेट स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंचकर वहां भी छानबीन की। इनकम टैक्स विभाग ने बैंक से इस बात की जानकारी ली कि उनके यहाँ कितने पुराने नोट बदले गए हैं और कितने नए नोट दिए गए हैं। साथ ही यह भी पूछा है कि ये नोट किसे दिए गए।
आयकर विभाग अब ये जांच करने में जुटा है कि शाखा प्रबंधकों ने मिलीभगत करके कितने रुपये इस तरह से बदले हैं। पुलिस ने मंगलवार शाम को एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा के बाहर से एक ज्वैलर, चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास से 3.70 करोड़ के पुराने नोट बरामद किये थे। पूछताछ में ज्वैलर ने बताया था कि एक्सिस बैंक के मैनेजर से उसकी साठगांठ है और इससे पहले भी वे करोड़ों रुपये के पुराने नोट को नए नोट में बदलवा चुके हैं।