नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद नोट करेंसी की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पूरी गति से 500 और 2000 के नए नोट छाप रहा है। नोटों की कमी को पूरा करने के लिए नोट इतनी जल्दीबाजी में छापे जा रहे हैं कि नोटों में कई गलतियां सामने आ रही हैं। आरबीआई ने इस बात को स्वीकार किया है कि नोटों में जल्दबाजी के कारण गलती हो सकती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने कहा, “यह नोट प्रिटिंग में की गई गलती हो सकती है क्योंकि इस समय काम का काफी दबाव है। हालांकि, लोग बेझिझक इन नोटों को ले सकते हैं या चाहें तो आरबीआई को वापस कर सकते हैं।
नोट के रंगों में भारी फर्क देखने को मिल रहा है। 500 रुपये के कुछ नोट की छपाई में रंग हल्का है जबकि कुछ में रंग गाढ़ा है।
500 रुपये के नोट पर बीच में छपी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर की परछाई में अंतर है। जो नोट गहरे रंग में छपे हैं, उनमें परछाई स्पष्ट दिखती है लेकिन जो हल्के रंग में छपी है, उसमें परछाई नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में आम आदमी असली-नकली के चकिकर में कन्फ्यूज हो सकता है।
नोट के बीचों बीच सिल्वर की जो तार है उसकी पोजिशन में अंतर है। कुछ नोट में देखने पर तार और उसके दाहिने तरफ आरबीआई गवर्नर के वचन के बीच स्पेस नहीं
500 रुपये के नोट की जो सीरियल नंबर छपी है उसमें अंतर दिख रहा है। सीरियल नंबर क्रमश: बायीं तरफ छोटे से दाहिने ओर बड़ा होता जाता है लेकिन कुछ नोटों में ऐसा नहीं दिख रहा है। कुछ पर लिखे गए सीरियल नंबर की स्पेसिंग में भी अंतर है।
नोट के दाहिने तरफ की पट्टी पर नीचे जो अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न छपा है उसकी साइज में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों में यह बड़ा है जबकि हल्के रंग में छपे नोटों पर इसका साइज छोटा है।
नोट के बायीं ओर अर्द्ध चंद्राकार भूरे रंग की डिजायन पर जो गहरे रंग की भूरी पट्टी दी गई है उसके डिजायन में अंतर है। हल्के रंग में छपे नोटों पर वो पट्टी चौड़ी है जबकि गहरे रंग में छपे नोटों पर पट्टी पतली है।
नोटों के सबसे ऊपर अंग्रेजी में RESERVE BANK OF INDIA छपा है लेकिन इसमें भी गड़बड़ी है। हल्के रंग में छपे नोटों पर यह स्पष्ट दिखता है जबकि गहरे रंग में छपे नोटों में स्पष्टता नहीं है बल्कि स्याही फैसी हुई है।
आरबीआई गवर्नर के वचन के नीचे दिए गए रिजर्व बैंक के लोगो की साइज में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों पर इसकी साइज बड़ी है जबकि हल्के रंग में छपे नोटों पर इसकी साइज छोटी है।
नोट के बीचो बीच महात्मा गांधी की तस्वीर के बायीं ओर गांधी जी के कान के नीचे अंग्रेजी में छपे 500 में अंतर है। गहरे रंग में छपे नोटों में 500 कान से एकदम सटा हुआ है जबकि हल्के रंग से छपे नोटों में यह कान से थोड़ा दूर है।
500 के नए नोट के साइज में भी अंतर की खबर है। गुरुग्राम में रहने वाले रेहन शाह ने दोनों नोट में किनारों का साइज भी अलग-अलग बताया।