नई दिल्ली : एक वक़्त आरएसएस के थिंकटैंक रहे एन गोविंदाचार्य ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार को कानूनी नोटिस भेजा है। भगवा विचारक गोविंदाचार्य ने वित्त सचिव शक्तिकांत दास और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को भी कानूनी नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि सरकार पीड़ित लोगों को मुवावजा दे। गोविंदाचार्य का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत आम जनता को जीने का अधिकार है। परंतु सरकार के आकस्मिक निर्णय से देश की जनता घोर संकट में आ गई है।
नोटीस ने जिक्र किया गया है कि सरकार द्वारा बड़े नोटों को बंद करने के निर्णय से 40 लोगों की मौत हुयी है यही नही इससे अर्थव्यवस्था तबाह हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार नोटबंदी के वजह से मरने वालों को मुआवजा क्यों नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले से लोग आकस्मिक तौर पर मौत का शिकार हो रहे हैं। गोविंदाचार्य ने कहा है कि आम जनता के खिलाफ सख्ती करने से पहले सरकार को काले धन के उन बडे़ खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने सरकारी बैंकों का पैसा हजम कर लिया है।