पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नमाज के वक्त एक जबरदस्त बम धमाका हुआ है जिसमें 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बम धमाके में 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस धमाके में पाकिस्तानी संसद के चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि यह हमला उन्हीं को निशाना बनाकर किया गया था. अब्दुल हैदरी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हैदरी जब अपने साथियों के साथ मस्जिद के बाहर निकल रहे थे तभी ये धमाका हुआ.
पुलिस और सीमांत बल के जवान और अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है. घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता देखते हुए हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.