नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाकर कालाधन रोकने की पहल की तो इस फैसले की गूंज पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर उस्मान सैफुल्ला खान ने संसद में आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि देश में कालाधन का प्रवाह रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से पांच हजार और एक हजार रुपये के नोट बंद किए जाने की जरूरत है। नहीं तो पाकिस्तानी आवाम नहीं बचेगी।
ताकि पाकिस्तान के लोग जुड़ सकें बैकिंग सेवाओं से
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर उस्मान सैफुल्ला खान ने संसद में प्रस्ताव के पीछे अपनी मंशा भी बताई। कहा कि पांच हजार और एक हजार के नोट बंद किए जाने के बाद लोग तेजी से बैकिंग सेवाओं से जुड़ेंगे। वहीं जाली नोटों के जाल से भी पाकिस्तान की आम अवाम बची रहेगी।