दिल्ली : रेड कोर्स रोड की बात होते ही प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 आरसीआर की याद आती है, लेकिन उस इलाके की बीजेपी सांसद की मेहनत रंग लाई तो वो दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री के आवास का पता बदल जाएगा. सड़कों के नाम बदलने की राजनीति में बीजेपी ने अब रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर ‘एकात्म मार्ग’ करने की मुहिम शुरू की है. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेख ी ने एनडीएमसी को भेजे प्रस्ताव में ये मांग की है.
हालाँकि नाम बदलने पर फैसला एनडीएमसी की बैठक में लिया जाएगा, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद होंगे. मीनाक्षी लेखी ने नाम बदलने पर तर्क दिया है कि इस साल पूरे भारत में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मनायी जा रही है. ऐसे में उनके ‘एकात्म’ दर्शन को लोगों में प्रचारित करने के लिए ये जरूरी है कि रोड का नाम बदल दिया जाए.
बीजेपी सांसद का तर्क है कि रेड कोर्स रोड पर प्रधानमंत्री का सरकारी निवास है जोकि भारतीय संस्कृति से मेल नही खाता है. पिछले साल ही मिसाइल मैन माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न कलाम के निधन के बाद औरंगजेब रोड का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया था.