नई दिल्ली : योग गुरु से उधोगपति बने बाबा रामदेव ने अपने उत्पादों में गोमूत्र का इस्तेमाल कर देश में दूध और पेट्रोल की कीमत से भी ज्यादा गाय के गोमूत्र की कीमत बढ़ा दी है. इतना ही नहीं बाजार में 100 रुपये से 200 रुपये लीटर से भी मंहगा गोमूत्र बेचा जा रहा है. बताया जाता है कि बाबा रोजाना लाखों रुपये का गोमूत्र अपनी दवाईयां बनाने और अन्य उत्पादों के लिए खरीद रहे हैं.
उत्तराखंड में पड़ा अकाल गोमूत्र का
जिसके चलते उत्तराखंड के बाजार में गोमूत्र का अकाल पड़ गया है. हालाँकि बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ अपने उत्पादों और दवाईयों में इस्तेमाल करने के लिए उत्तराखंड के पशुपालन विभाग से रोजाना लाखों रुपये का गोमूत्र खरीद रहा है. इससे पहले होलीकाऊ फाउंडेशन ने पुरुषों या महिलाओं शैम्पू की एक 250 मिलीलीटर की बोतल वाला शैम्पू निकल था, जिसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ, लेकिन इस शैम्पू को बालों में लगाने के बाद उसकी दुर्गन्ध नहीं गयी.
मुस्लिम धर्म में गोमूत्र हराम
इस संबंध में एक शोध में यह बात सामने निकालकर आयी कि होलीकाऊ द्वारा निर्मित शैम्पू बालों को साफ कर रहा था और उसमें चिकनाई भी अन्य शैम्पुओं कि तरह ही थी, लेकिन गंध नहीं जा रही थी. यह 20 प्रतिशत मूत्र आसुत और 7% वर्षा का पानी इसमें मिलाकर तैयार किया गया था. बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकला कि 'क्लियोपेट्रा की तरह परिवर्तन' नहीं छोड़ा था, हालाँकि मुस्लिम लोगों में गोमूत्र को हराम माना गया है. मुस्लिम धर्म ने बाबा के पतंजलि उत्पादों का इसीलिए बहिष्कार किया. उनका मानना है कि इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा रहता है.
आयुष मंत्रालय ने गोशालाओं पर खर्च किये 580 करोड़
फिलहाल केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने हाल में देश कि गोशालाओं पर 580 करोड़ रुपये व्यय किये हैं. अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले प्रोफ़ेसरन वनीत ढांड ने गोमूत्र पर एक रिसर्च किया है, जिसमें यह बात सामने निकल कर आयी है कि गोमूत्र कई बिमारियों के लिए रामबाण दवा का काम करती है. सिडनी विश्वविद्यालय के इस प्रोफ़ेसर के मुताबिक गाय-मूत्र मेनिनजाइटिस, जिगर की विफलता, गठिया और दिल की सूजन को कम करता है.
कई बिमारियों को दूर भगाता है गोमूत्र
इससे पहले यूट्यूब पर राजीव दीक्षित ने गोमूत्र को गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए फायदेमंद बताया था. यही नहीं आँख और ग्लूकोमा के रोग भी इससे दूर भागते हैं. बहरहाल बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ द्वारा अपनी आयुर्वेद की दवाईयों में इस्तेमाल कर गाय के गोमूत्र की कीमत दूध और पेट्रोल से भी मंहगी कर दी है.