
नई दिल्लीः
कैथल (हरियाणा) कोर्ट में दूसरों को कटघरे में खड़ा कर फैसला सुनाने वाले जज खुद कटघरे में हो गए। मामला भी बड़ा संगीन। पत्नी की हत्या का आरोप। हरियाणा में कैथल के एसीजेएम रवनीत गर्ग को इस मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 17 जुलाई 2013 को पत्नी गीतांजलि का शव गुड़गांव के पुलिस लाइन इलाके में उनके घर में मिला था।
मायके वालों ने की थी मर्डर की शिकायत
जब गीतांजलि का शव मिला तो रवनीत गुड़गांव गुड़गांव में सीजेएम थे। उस समय एसआइटी ने गीतांजलि की मौत को आत्महत्या करार दिया था। मगर जब मायके वालों ने हत्या की बात कही तो मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। माता-पिता का कहना था कि गीतांजलि अकेले खुद को तीन गोलियां कैसे मार सकती है। गीतांजलि के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने रवनीत व उनके माता-पिता पर केस दर्ज कर लिया था।
क्या कहती है पुलिस जांच
मौत के मामले की जांच करने वाले तत्कालीन डीसीपी(वेस्ट) सुरेंद्र पाल ने भी रिपोर्ट में गोलियों के निशान की बात कही थी। वहीं पुलिस ने मौके से घटनास्थल से बरामद हथियार भी गीतांजलि के ससुराल का होना बताया था।