shabd-logo

फ्रेंडशिप-डे

5 अगस्त 2023

22 बार देखा गया 22
आज आधुनिक समय में सभी रिश्तों और नातों के साथ फ्रेंडशिप-डे को एक दूसरे के विश्वास के साथ रहते हैं तब से इस साल में भी फ्रेंडशिप डे 6 अगस्‍त को मनाया जा रहा है. अगर आपके पास भी कोई सच्‍चा दोस्‍त है तो इस दिन की शुरुआत दोस्‍त के पास टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजकर कीजिए। यह भारत में 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे एक अनोखा अवसर है जो दोस्तों के बीच मधुर रिश्तों का सम्मान करता है। यह भारत में 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। दोस्ती के इसी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस 06 अगस्त 2023 को है। 
                  यह एक अनमोल रिश्‍ता है, जो खून के रिश्‍ते जैसा ही होता है. इस खास रिश्‍ते को सेलिब्रेट करने के लिए आज के दिन यानी कि 30 जुलाई को हर साल 'इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है. इस मौके पर आप भी अपने दोस्‍तों को यह महसूस करा सकते हैं कि आपकी दोस्‍ती कितनी अनमोल है।  भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इसलिए इस वर्ष यह 6 अगस्त, रविवार 2023 को मनाया जाएगा।
     दोस्ती का रिश्ता बेहद अटूट होता है. यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जो खून का नहीं होते हुए भी उससे बढ़कर होता है. लोग अपने दोस्त के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते. वैसे तो दोस्त अक्सर ही दोस्ती का आनंद लेते हैं, इसे सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास दिन का मोहताज नहीं.  फिर इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) मनाया जाता है. भारत में हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करता है. उसे फ्रेंडशिप डे की बधाई देता है. इस साल भारत में 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा।
     आओ हम सभी दोस्ती करें या फ्रेंडशिप-डे मनाए बस जिंदगी जीवन में एक एहसास और एतबार के साथ ही दोस्ती निभाए तब सच और सही फ्रेंडशिप-डे का महत्व बन जाए।
     
प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सारगर्भित लेख लिखा है आपने कृपया मेरी कहानी बहू की विदाई के हर भाग पर अपना लाइक 👍और व्यू दे दें 😊🙏

7 अगस्त 2023

1
रचनाएँ
फ्रेंडशिप-डे
0.0
इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) मनाया जाता है. भारत में हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करता है. उसे फ्रेंडशिप डे की बधाई देता है. इस साल भारत में 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। आओ हम सभी दोस्ती करें या फ्रेंडशिप-डे मनाए बस जिंदगी जीवन में एक एहसास और एतबार के साथ ही दोस्ती निभाए तब सच और सही फ्रेंडशिप-डे का महत्व बन जाए।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए