झारखंड: रांची के लालपुर चौक पर शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान बीजोपी नेता रौशन कुमार को रोका. वह बिना हेलमेट के नयी बाइक से सवरा होकर वहां से गुजर रहा था ट्रैफिक डीएसपी ने उसे रोक कर फाइन काटने लगे उसने फाइन देने से इनकार करते हुए धौंस दिखाने लगा कि वह अरबन डेवलपमेंट मिनिस्टर सीप सिंह का आदमी है मौके पर मंत्री जी पहुंचे . जिसके बाद डीएसपी और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. आखिर कार में ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले बीजेपी नेता को 100 रुपए फाइन देना पड़ा, तब जाकर मामला खत्म हुआ.
सत्ता के नशे में चूर हुई बीजेपी
दरअसल, बीजेपी नेता रौशन कुमार बिना हेलमेट के जा रहे थे, यह देख ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के बावजूद फाइन भरने से मना कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद वो मंत्री की धौंस दिखाने लगा जिसके बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मौक पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ता से जुर्माना दिलवाया लेकिन जाते जाते अपनी बत्ती का धौंस दिखाना मंत्री साहब भी नही भूले। वहां मौजूद ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो और अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगायी। ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि बिना हेलमेट के बाइक चलानेवाला मेरा बेटा भी क्यों न हो उससे जुर्माना लिया जाए। बावजूद इसके भाजपा के पदाधिकारियों को तो जैसे सत्ता का नशा चढ़ा हुआ।