नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कोन नहीं जानता. देश में ही नहीं विदेशो में भी वो अब एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. अपनी उपलब्धियां पर प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होने यह सब कड़ी मेहनत के बलबूते हासिल किया है. अभिनेत्री ने कहा कि दुनिया भर के प्रशंसकों से मिले प्यार और स्नेह ने उन्हें अच्छा काम करने की शक्ति दी है. अपने चाहने वालों की बदौलत वह पोस्टर पर नजर आ सकी हैं.
प्रियंका के मुताबिक, “मैंने बिना किसी की मदद लिए फिल्म जगत में शुरुआत की. मेरे लिए न सिर्फ फिल्म जगत बल्कि मुंबई शहर भी नया था. मैं किसी को जानती भी नहीं थी, इसलिए मैंने जो कुछ भी किया बिना किसी की मदद लिए अपने दम पर किया.”
प्रियंका फिलहाल अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह फिल्म ‘बेवॉच’ के जरिए हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘सर्वानन’ का ट्रेलर लॉन्च करने टोरंटो पहुंचीं प्रियंका ने एक बड़े चैनल के साथ करियर से जुड़ी यादों को साझा किया. प्रियंका 17 साल की उम्र में मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड बन गईं थीं. उनकी पहली फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ (2003) थी.